Business loan kaise le

Business loan kya ha ? ऑनलाइन बिजनेस लोन कैसे लें ?किसी भी व्यापार, कारोबार, उद्योग को बढ़ाने के लिए दिया जाने वाला लोन,बिजनेस लोन है.यदि इसे बैंक की भाषा में कहें तो यह एक प्रकार का अनसिक्योर्ड लोन है. इसका मतलब असुरक्षित ऋण यानी कि इसके एवज में बैंक आपसे कोई गारंटी या गिरवी नहीं लेता है. बिजनेस लोन बड़े उद्यमियों,छोटे उद्यमियों,मझोले उद्यमियों को दिया जाता है.अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन  के तहत आपको किसी तरह का सुरक्षा या यूं कहे की गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है.

https://onlineloansuvidha.blogspot.com/2021/05/business-loan-kaise-le.html
Business – loan – kaise – le

बिजनेस लोन का इस्तेमाल बिजनेस बढ़ाने के लिए और बिजनेस से जुड़े रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है. उदाहरण के तौर पर कंपनी में या किसी फैक्ट्री में कई चीजों के लिए रुपयों की जरूरत पड़ती है जैसे कि मशीनरी खरीदना, कर्मचारियों का वेतन, कच्चा माल खरीदना,कच्चे माल की ढुलाई, फैक्ट्री की मरम्मत, मशीन की देखभाल, ऐसे कई सारे चीज है जिसके लिए पैसे की जरूरत पड़ती है.

बिजनेस लोन के लिए कोई न्यूनतम लिमिट या सीमा नहीं है.बिना किसी चीज के गिरवी रखे आप ये लोन ले सकते हैं.बिजनेस लोन का ब्याज दर बहुत कम होता है.बिजनेस लोन की ब्याज दर सामान्य या यूं कहें कि बहुत आकर्षक होता है. बिजनेस लोन अधिकतम 10000000 रुपए आसानी से लिया जा सकता है.

बिजनेस लोन की पूरी प्रक्रिया क्या है ?

आप यदि बिजनेस लोन लेना चाहते हैं,तो बिल्कुल उलझने की जरूरत नही है.ये लोन किसी अन्य दूसरे लोन की तरह ही है.केवल कुछ दस्तावेजो और प्रक्रिया का फर्क है.बाकी सब वैसा ही होता जैसा कि पर्सनल लोन लेने के दौरान होता है.

बिजनेस उनके लिए हैं जो बिजनेस सेट अप करना चाहते हैं.उनके लिए भी है और जो लोग पहले से बिजनेस में हैं.उनके लिए भी ये लोन है जो अपने बिजनेस को और आगे बढाना चाहते हैं.

बिजनेस लोन में आपको एकमुश्त राशि प्रदान की जाती है.जिसे आपको एक निर्धारित या तय अवधि में EMI  के रूप में लौटना होता है.

इसमें ब्याज दर तय फिक्स्ड या फ्लोटिंग हो सकता है.यह सारी चीजें लोन लेते समय बैंक और आपके बीच हुए टर्म्स एंड कंडीशन पर निर्भर करता है.लोन भुगतान की अवधि 1 साल से लेकर के 5 वर्ष तक होती है.

बिजनेस लोन के लाभ बिजनेस लोन की विशेषताएं क्या है ?

ब्याज बिजनेस लोन की ब्याज दर लगभग 11 परसेंट से शुरू होती है।

लोन की प्रकृति शॉर्ट टर्म,लॉग टर्म ,वर्किंग कैपिटल,सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड लोन हो सकता है.

लोन की न्यूनतम राशि कोई तय नहीं है ,लोन की अधिकतम राशि भी तय नहीं है.

भुगतान की अवधि 1 साल से 5 साल तक 5 साल से अधिक भी हो सकती है यह कारोबारी और बैंक के बीच आपसी समन्वय पर निर्भर है.

बिजनेस लोन की फीस चार्जेस क्या है  ?

बिजनेस लोन की फीस और शोध संस्थान से संस्थान में अलग-अलग होते हैं फीस और ब्याज दर और भुगतान अवधि पर निर्भर करता है.

लोन कैसे दिया प्रदान किया जाता है ?

बिजनेस लोन आवेदन के स्वीकृत होने के बाद जल्दी ही लोन राशि आपके बैंकों खाते में डाल दिया जाता है.लोन प्रोसेसिंग और लोन चुकाने की अवधि, अलग-अलग बैंकों के अलग-अलग होते हैं.

बिजनेस लोन के लिए योग्यता या एलिजिबिलिटी क्या है  ?

आयु : आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष

आपराधिक पृष्ठभूमि वाला भारतीय नागरिक ना हो

अच्छा क्रेडिट स्कोर और किसी तरह का लोन डिफॉल्ट रिकॉर्ड ना हो

कौन लोग बिजनेस लोन ले सकते हैं  ?

कोई भी व्यक्ति स्टार्टअप शुरू करने वाला, कारीगर, खुदरा विक्रेता, निर्माता ,व्यापारी, कारोबारी, प्राइवेट और पब्लिक लिमिटेड कंपनी, सोशल प्रोपराइटरशिप फर्म , पार्टनरशिप मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस या सर्विस सेक्टर में काम करने वाली संस्थान, एनजीओ, कोऑपरेटिव फॉर्म और ट्रस्ट, स्व नियोजित व्यक्ति, प्रोफेशनल सीए डॉक्टर आर्किटेक्ट, कंपनी सेक्रेट्री ,एलोपैथिक डॉक्टर आदि.

योग्यता : वेतन भोगी आवेदक योग्यता शर्तें नए व्यवसाय के लिए लोन वेतनभोगी आवेदक न्यूनतम आयु 18 वर्ष अधिकतम 65 वर्ष

अपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना लोन लोन डिफॉल्ट नहीं होना चाहिए.

नौकरी पेशा आवेदकों आवेदक और शाह आवेदक का या पार्टनरशिप के केवाईसी दस्तावेज

लोन के साथ आवेदन के समय निम्नलिखित दस्तावेज प्रदान करने होंगे न्यूनतम मासिक वेतन बैंक के अनुसार पिछले 6 महीने की सैलरी स्लिप आईटीआर इसलिए 1 साल का कार्यालय आईडी वर्तमान कंपनी से अपॉइंटमेंट और ऑफर लेटर

बिजनेस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए योग्यता या शर्तें आयु न्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 65 वर्ष कारवार कम से कम 1 वर्ष पुराना न्यूनतम वार्षिक टर्नओवर बिना किसी आपराधिक रिकॉर्ड के भारतीय नागरिक लोन डिफॉल्ट नहीं होना पिछले 12 महीने का बैंक स्टेटमेंट पिछले 1 साल का आइटीआर जीएसटी रिटर्न सेल्स टैक्स स्टेटमेंट अंतिम 1 वर्ष का p&l स्टेटमेंट सीए द्वारा ऑडिट किए जाने वाले सभी दस्तावेज रजिस्ट्रेशन लाइसेंस और एप्पल की कॉपी.

बिजनेस लोन का उपयोग कहां करें ?

कारोबार के विस्तार या स्थान बदलने के लिए

वर्किंग कैपिटल

रोजमर्रा की आवश्यकता को पूरा करने के लिए

बिजनेस संचालन के लिए

भूमि या स्थान खरीदने के लिए

इक्विपमेंट/ मशीनरी खरीदने के लिए

कच्चे माल खरीदने के लिए

इन्वेंटरी स्टॉक के लिए।

कर्मचारियों के प्रशिक्षण, किराया वेतन आदि के लिए

इसे भी पढ़े –MSME loan Kaise le ?

pm mudra yojna, jane kaise le sakte ha subsidy ?

mudra loan na mile to kya kare ?

mudra loan kya ha ?

समाप्त

Leave a Comment